मध्य पूर्व में चल रहे ईरान-इजरायल संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजरायल दोनों ने संघर्षविराम (सीजफायर) का उल्लंघन किया है. उन्होंने खासतौर पर इजरायल की आलोचना की, यह कहते हुए कि उसे संघर्षविराम के तुरंत बाद इतना बड़ा हमला नहीं करना ट्रंप ने कहा, “मुझे यह पसंद नहीं आया कि इजरायल ने संघर्षविराम पर सहमति जताने के बाद तुरंत हमला कर दिया.” ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब इससे पहले इजरायल ने आरोप लगाया था कि ईरान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया, लेकिन ईरान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.
‘इजरायल और ईरान दोनों ने सीजफायर तोड़ा’, युद्धविराम के कुछ घंटे बाद ही हमले पर ट्रंप ने जताई नाराजगी
RELATED ARTICLES
Gurgaon
few clouds
31.5
°
C
31.5
°
31.5
°
56 %
3.6kmh
22 %
Tue
32
°
Wed
35
°
Thu
35
°
Fri
36
°
Sat
35
°