संभल, बरेली और हापुड़ में सोमवार सुबह इनकम टैक्स और जीएसटी की टीमों ने एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई में 200 से ज्यादा अधिकारी शामिल।
उत्तर प्रदेश के मीट कारोबारियों पर आज इनकम टैक्स और जीएसटी की टीमों ने बड़ा शिकंजा कसा है। सोमवार सुबह तड़के संभल, बरेली और हापुड़ में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया।सूत्रों के मुताबिक टीमों ने 70 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ कई ठिकानों पर दबिश दी। संभल और गाजियाबाद में हाजी इमरान और हाजी इरफान के ठिकानों पर रेड पड़ी। इरफान इंडिया फ्रोजन फूड के मालिक हैं और दोनों भाइयों का करीब 1000 करोड़ का कारोबार बताया जा रहा है।बरेली में शकील कुरैशी की कंपनी मार्या फ्रोजन के दफ्तर और ठिकानों पर छापा पड़ा है। शकील ने साल 2003 में मीट कारोबार शुरू किया था और आज उनके प्रोडक्ट्स मिडिल ईस्ट, एशिया-पैसिफिक और अफ्रीका तक भेजे जाते हैं।हापुड़ में हाजी यासीन के यहां रेड चल रही है। वहीं कारोबारी असलम कुरैशी और वकील नितिन गर्ग के घर पर भी जांच जारी है। ये दोनों हाजी यासीन की कंपनी से जुड़े बताए जा रहे हैं।आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस बड़े ऑपरेशन में करीब 200 कर्मचारियों की टीम लगी है। अभी कुल ठिकानों की संख्या स्पष्ट नहीं हुई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीनों जिलों में PAC तैनात की गई है।





